
ब्रेकिंग न्यूज : पेट्रोल पंप से 30 हजार रुपए की हुई लूट, बंदूक सटाकर तीन युवकों ने दिया घटना को अंजाम... पहुंची घुघली पुलिस तो मामला निकला झूठा
महराजगंज टाइम्स ब्यूरो : घुघली थाना क्षेत्र के पुरैना निचलौल मार्ग पर स्थित पेट्रोल पंप पर सोमवार शाम छह बजे लूट की सूचना पुलिस को मिली। सूचना के बाद जब घुघली पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू की तो लूट की सूचना झुटी निकली। मामले में पुलिस और गहनता से जांच पड़ताल करने में जुटी हुई है।
बंदूक के सहारे तीन युवकों द्वारा घटना को अंजाम दिए जाने की पुलिस को मिली सूचना
पुरैना निचलौल मार्ग पर स्थित मां कुंवर वर्ती फिलिंग स्टेशन पर काम करने वाले एक कर्मचारी ने पुलिस को दिए तहरीर में बताया है कि आज सोमवार शाम 6:00 बजे फिलिंग स्टेशन पर पेट्रोल पंप के पास दिन भर का भरे गए पेट्रोल डीजल का कुल रुपया 30 हजार गिनकर स्टेशन में जमा करने जा रहा था इसी दौरान मोटरसाइकिल का गाड़ी नंबर UP 56 AQ 0155 पर सवार होकर तीन युवक आए और बंदूक सटाकर रुपया छीनकर पुरैना खंडि चौराहा की तरफ फरार हो गए कर्मचारियों ने पुलिस को सूचना देकर मामले में कार्रवाई की मांग की है।
इस मामले में घुघली थाना प्रभारी नीरज रॉय ने बताया की पुरैना निचलौल मार्ग पर स्थित पेट्रोल पंप पर लूट की सूचना एक कर्मचारी द्वारा दी गई थी। जब मौके पर पहुंच जांच पड़ताल की गई तो कर्मचारी और तीन युवकों में पेट्रोल भराने को लेकर विवाद हो गया था। लूट की सूचना पूरी तरीके से झुटी है। मामले में पूछताछ की जा रही है।
यह भी पढ़ें : Maharajganj :स्कूल में डांस टीचर पर बैड टच का आरोप, गुस्साए अभिभावकों ने की जमकर पिटाई,मुकदमा दर्ज भेजा गया जेल